इकलेहरा का अवैध कोलोनाइजर फैला रहा माफिया जाल: अवैध कॉलोनी के साथ साथ लव जिहाद में भी शामिल होने की खबरें

इकलेहरा का अवैध कोलोनाइजर फैला रहा माफिया जाल: अवैध कॉलोनी के साथ साथ लव जिहाद में भी शामिल होने की खबरें

परासिया। इन दिनों छिंदवाड़ा जिला पूरे प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को लेकर जहां एक तरफ छवि खो रहा है तो वही दूसरी और ऐसा अवैध कृत्य करने वाले यहां फल फूल भी रहे है। ऐसा ही मामला सूत्रों के माध्यम से आया है की कोयलांचल के इकलेहरा का एक प्रॉपर्टी का काम करने वाला व्यक्ति बड़कुही में भोले-भाले लोगों को बहला-फुसला कर उनकी संपत्ति पर अवैध कॉलोनी बना रहा है, जहां लोगो को ये चंद रुपए देता है तो वही खुद लाखों की अवैध कमाई कर रहा है। यहां के रहवासी उक्त युवक से बहुत परेशान है। सूत्र बताते है कि लाल कलर की गाड़ी में उक्त युवक हर दिन लोगों को धमकाने के लिए आता है और उगाई भी करता है।

लोगों के मुताबिक, यह युवक बडकुही समेत परासिया के कई इलाकों में किसानों को पैसों का लालच और दबंगई के दम पर जमीन हड़प रहा है तो वही उन्ही लोगों को डरा-धमका कर उनसे अवैध प्लॉटिंग की रजिस्ट्री करवा कर खुद पैसा कमा रहा है। ऐसा वह इसलिए कर रहा है की कभी किसी कानूनी पेंच में उसका नाम ना आए, साथ ही अपने बहनोई लोगों को भी उक्त युवक ने अपने इस गिरोह में शामिल कर रखा है, जहां ये सभी मिलकर बड़े स्तर पर अवैध कामों को अंजाम दे रहे है।

लव जिहाद में भी शामिल होने की आशंका

सूत्रों की माने तो पिछले कई समय से उक्त युवक को लेकर संदिग्धता नजर आई है, जहां वह लव जिहाद जैसे कई मामलों में भी शामिल हो सकता है। क्योंकि कोयलांचल के इकलेहरा से लगे क्षेत्रों में लंबे समय से यह गतिविधियां देखने को मिलती आई है। अब देखना ये होगा की प्रशासन का बुलडोजर इस मामले में कब अपना रुख साफ करता है।

About Author

You may have missed