“छुट्टी चाहिए तो किस देना होगी” आगर कलेक्ट्रेट की महिला कर्मचारी ने अपर कलेक्टर पर लगाया संगीन आरोप
आगर-मालवा। आगर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी ने अपर कलेक्टर एन.एस राजावत पर अश्लिता का आरोप लगते हुवे एक शिकायती आवेदन कलेक्टर अवधेश शर्मा को दिया है.
आगर कलेक्ट्रेट में पदस्थ महिला कर्मी ने कलेक्टर अवधेश को दिए आवेदन में बताया कि कल वह छुट्टी का आवेदन लेकर अपर कलेक्टर के पास गई थी, लेकिन अपर कलेक्टर ने छुट्टी मंजूर करने के बदले महिला कर्मचारी से किस करने की मांग की है. उक्त घटना के बाद महिला कर्मचारी रोते हुए अपर कलेक्टर के कक्ष से बाहर निकल गई. तभी साथी महिला कर्मचारियों ने महिला से रोने का कारण पूछा तब मामले का खुलासा हुआ.
जब यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो पूरे जिले के मीडियाकर्मी अपर कलेक्टर एन.एस राजावत का पक्ष जानने आगर कलेक्ट्रेट भवन पहुँचे लेकिन एडीएम मीडियाकर्मियों को देखकर इतना डर गए कि वह अपना कक्ष छोड़कर निर्वाचन के कक्ष में जाकर बैठ गए. घण्टों इंतजार के बाद मीडिया से बचने के लिये अपर कलेक्टर अंधेरे में कक्ष छोड़कर बाहर आए और अधीक्षक भू अभिलेख की गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.
जाने से पहले जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इस घटना पर सवाल किया तब एडीएम राजावत ने कहा उन्हें जानकारी नही है की उनपर क्या आरोप लगे है, पता लगने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखूंगा.
आगर दौरे पर आए कमिश्नर आनंद गुप्ता ने इस घटना पर कहा कि वे कलेक्टर से बात करके मामले की जानकारी लेंगे।

हमारी विशेषताएं:-
(1)अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा अध्यापन.
(2)कमजोर विद्यार्थियों के लिए 1 घंटे अतिरिक्त कक्षाएं.
(3) कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 95% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹25000 की राशि, एवं एक लैपटॉप कोचिंग संस्थान की ओर से दिया जावेगा.
(4) हम आपके बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए शत प्रतिशत परिश्रम करेंगे.
विशेष- आर्थिक रूप से असक्षम बच्चों को यादव साइंस कोचिंग क्लासेस निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगी, और यदि अत्यधिक आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो उन विद्यार्थियों के लिए ड्रेस, कॉपी, किताबें आदि संस्था की ओर से निशुल्क प्रदान की जाएगी..
कक्षा 8वीं से 12वीं तक (कक्षा 8वीं से 10वीं ):- संपूर्ण विषय एवं कक्षा 11वीं, 12वीं (आर्ट संपूर्ण विषय)
स्थान – राधा कृष्णा सत्संग भवन छावनी आगर-मालवा
डायरेक्टर:- धर्मेंद्र यादव
संपर्क:- 9399029720