में भाजपाई हूं, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा! भाजपा नेता को बिना मास्क पुलिस ने रोका तो रोड़ पर लेट गए, हाथ जोड़कर पुलिसवालों ने मांगी माफी
जबलपुर। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. यह सरकारी आदेश है जो आम लोगों से लेकर VIP सभी पर लागू है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ता इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला अहिंसा चौक का है, जहां बिना मास्क रोके जाने पर खुद को भाजपा के सांसद मीडिया प्रभारी बताने वाले ऋषभ दास, रंजीत ठाकुर और मण्डल महामंत्री पुष्पराज पांडे ने जमकर हंगामा किया.
पहले तो इन लोगों ने महिला पुलिस आरक्षक से अभद्रता की और फिर मण्डल महामंत्री सड़क पर लेट गए. भाजपा कार्यकर्ता मौके पर कलेक्टर और SP को बुलाने की मांग करने लगे और पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगे. काफी देर चले इस ड्रामे का लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है.
फिलहाल, पुलिस के उच्च अधिकारियों के दखल के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना ने बता दिया कि पुलिस के लिए काम करना कितना कठिन है. उस पर दबाव भी है कि बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करें और जब बिना मास्क वालों को रोके तो वर्दी उतर जाने का डर भी रहता है..