मध्यप्रदेश में हैवानियत! जमीन विवाद में जिंदा महिला को किया आग के हवाले, 3 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार
निवाड़ी। MADHYA PRADESH के निवाड़ी जिले में चार लोगों द्वारा एक महिला को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. जहां महिला को झुलस जाने के बाद उसे उपचार के लिए झांसी में भर्ती कराया गया. हालांकि इजाल के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
दरअसल, यह घटना निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र के बापरौली गांव की है, यहां बटिया की जमीन को लेकर महिला का आपसी विवाद हो गया. इस दौरान आरोपियों ने महिला को जिंदा जला दिया.
आपको बता दें कि महिला ने अपनी मौत से पहले 4 लोगों पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. महिला के बातये अनुसार पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है. मामले की जांच सेंदरी थाना पुलिस कर रही है.