जमींदोज हुई आगर की होटल महाराजा

आगर-मालवा। सुसनेर रोड़ पर जिला जेल के सामने सोमवार को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने शासकीय भूमि पर बनी होटल महाराजा को जमीदोंज कर दिया. बता दें की यह होटल काफी वर्षो से इस स्थान पर संचालित हो रही थी, वही जिस व्यक्ति को यह होटल किराये पर दी गई थी उसी ने शिकायत कर कब्जेधारी पर अवैध किराया वसूली करने का आरोप लगाया था.


SPONSORED

काफी समय से इस मामले की जांच चल रही थी. तब पाया गया कि सम्बंधित होटल शासकीय भूमि पर बनी हुई है. जांच के बाद कब्जेधारी से जुर्माना राशि भी जमा करवा ली गई थी लेकिन प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कब्जेधारी को होटल खाली करने का कहा गया था लेकिन कब्जेधारी ने होटल खाली नही की. ऐसी स्थिति में सोमवार को तहसीलदार दिनेश सोनी, पटवारी त्रिलोक पाटीदार, महेश मालवीय, उपनिरीक्षक कोतवाली थाना रंजीत सिंगार सहित अन्य मौके पर पंहुचे और होटल को जमीदोंज कर अतिक्रमण हटाया.

About Author

You may have missed