खुशखबरी: प्रदेश के 7 लाख युवाओं को रोजगार देगी शिवराज सरकार, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

भोपाल। मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की शिवराज सरकार 7 लाख 68 हजार लोगों को नौकरी देगी. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज ने वन विभाग के साथ कल हुई बैठक में की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 7 लाख युवाओं को वन विभाग में 100 दिन के अंदर रोजगार दिया जाएगा.


सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस संबंध में विभिन्न विभागों से जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद मैपिंग की जाएगी और नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.


नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य व्यक्ति संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार ये भर्तियां अप्रैल महीने से शुरू होंगी. हालांकि सीएम कि तरफ से अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि भर्ती के जरिए किन-किन विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी.

About Author

You may have missed