शराब के नशे में युवाओं का उत्पात: MLA विपिन वानखेड़े के घर में घुसकर स्टाफ के साथ की मारपीट, 3 नामजद व 5 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ प्रकरण
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। शहर में इन दिनों अलग-अलग गैंग सक्रिय नजर आ रही है जो आए दिन मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रही है। बुधवार को भी शाम करीब 8 बजे आगर विधायक विपिन वानखेड़े के निवास पर एक्सयूवी गाड़ी में पहुंचे करीब 8 युवाओं ने शराब के नशे में विधायक के घर में उत्पात मचाया और वहा मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट की। घटनाक्रम के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के नेता विधायक कार्यालय पहुंच गए थे और पुलिस भी आ गई थी जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवाओं को तलाशा गया जिसमें घटना में शामिल 3 युवाओं की शिनाख्त हो गई है।
गुरुवार को आगर कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधायक कार्यालय पर कार्य करने वाले सतीश पटेल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ कार्यालय में घुसकर शराब के नशे में कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने कृपाल सिंह, विजय और यशवंत पर नामजद एफआईआर दर्ज की है, वहीं पांच अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है जिनकी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर रही है।
पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि युवाओं ने फोन पर कुछ कार्य करने को लेकर विधायक कार्यालय के स्टाफ से कहा होगा और कार्य नहीं हुआ इसलिए आक्रोश में आकर युवाओं ने यह कदम उठाया है। फिलहाल जिन युवाओं को हिरासत में लिया गया है उनसे उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है और आगे जो अज्ञात हैं उन्हें ज्ञात कर उन पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा 323, 294, 506 और 452 में प्रकरण दर्ज किया है।