आगर बड़ौद रोड़ चौराहे पर चलते ट्रक में हुई ड्राइवर की मौत

आगर के बड़ौद रोड चौराहा पर एक लोडिंग वाहन के स्टाफ ने डायल 100 को ड्राइवर की मौत हो जाने की सूचना दी, इसके बाद डायल 100 ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है. जहां मृतक का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ड्राइवर का नाम धारासिंह पिता नारायण सिंह है जो अलवर (राजस्थान) का रहने वाला है, धारा सिंह क्लीनर के साथ दिल्ली से बड़ी बिल्डिंगों में लगने वाली लिफ्ट का सामान लेकर निकला था, जब उसे उसका स्वास्थ्य ठीक नही लगा तो उसने अतिरिक्त ड्राइवर की व्यवस्था भी की थी लेकिन आगर के बडौद रोड़ चौराहा पर उसकी मौत हो गई. पुलिस अभी मृतकों के परिजनों का इंतजार कर रही है, वही ड्राइवर के साथ ट्रक में मौजूद अन्य लोगों को भी पुलिस ने अभी आगर शहर छोड़कर बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है. बता दें मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम होने के बाद ही हो पाएगा.

About Author

You may have missed