ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंचे डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंचे डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

विजय बागड़ी, इंदौर। गोरखपुर उत्तरप्रदेश में आयोजित हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सत्र 2024–25 के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के इंदौर प्रथम आगमन पर सैकड़ो छात्रों ने बड़े हर्ष उल्लास से उनका भव्य स्वागत किया।

डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी पूर्व में महाविद्यालय अध्यक्ष, इंदौर महानगर मंत्री, प्रांत मेडिविजन प्रमुख, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, मेडिविजन राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय मंत्री आदि दायित्वों का निर्वहन कर सत्र 2024-25 हेतु राष्ट्रीय महामंत्री के दायित्व का निर्वहन करेंगे। डॉ वीरेंद्र के राष्ट्रीय महामंत्री बनने की घोषणा के बाद इंदौर में उनका प्रथम आगमन हुआ, जिस पर इंदौर के अनेकों छात्र डॉ वीरेंद्र के आगमन पर स्वागत कर उन्हें लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर ढोल बाजे एवं फूल माला के साथ स्वागत किया एवं अनेकों गाड़ियों के काफिले के साथ रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुँच कर इकाई द्वारा स्वागत कर विभिन्न स्थानों से होते हुए राष्ट्रीय महामंत्री के निज निवास पर यात्रा का समापन हुआ। डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर पूर्व मंत्री एवं मेडिविजन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भी रहे हैं। मध्य प्रदेश एवं इंदौर के लिए यह उपलब्धि विशेष है क्योंकि डॉ वीरेंद्र मध्य प्रदेश से दूसरे एवं इंदौर महानगर से पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय मंत्री घोषित हुए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed