केवड़ास्वामी स्थित नगर पालिका के कुएं में डूबने से 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत.

आगर-मालवा.

मोतिसागर तालाब के समीप केवड़ा स्वामी स्थित नगरपालिका के कुएं में एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
एसडीआरएफ के जवानों ने निकाला युवक के शव को बाहर.

  • युवक की पहचान हेमंत उर्फ बबलू शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा निवासी हाटपुरा के रूप में हुई है.
  • युवक जनरल स्टोर्स की शॉप संचालित करता था.
  • डूबने का कारण अज्ञात है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
  • बता दें की इस कुएं में कुछ समय पहले एक इंजीनियर की भी डूबने से मौत हो चुकी है
पार्षद प्रतिनिधि कमल जाटव का कहना है कि कुवे को ढकने के लिए नगरीय प्रशासन को कई बार कहा गया मगर कोई सुनवाई नही हुई।

●कुएं में तैरती लाश देखकर आसपास के निवासी कुएं के पास इखट्टा हो गए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Do not copy content thank you