आमला में खाट से बंधी मिली मृत महिला, 1 किलो चांदी के कड़े हुए गायब

आमला में खाट से बंधी मिली मृत महिला, 1 किलो चांदी के कड़े हुए गायब

आगर-मालवा। ग्राम आमला में एक महिला मृत अवस्था मे खाट से बंधी हुई मिली, महिला के पैर से 1 किलो चांदी के कड़े नदारत थे. सूचना पर आगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुसनेर मार्ग स्थित ग्राम आमला निवासी 60 वर्षीय महिला सुगनबाई पति बगदिलाल को बुधवार अल सुबह मृत अवस्था में 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल लाया गया.

मृतिका के पुत्र दिनेश मालवीय ने बताया कि देर रात टीन शेड की आवाज आने पर उसने देखा कि घर में चोर घुस गए थे, सारा सामान बिखरा हुआ था और चोरों ने उसकी मां को खाट पर रस्सी से बांध दिया और पैरों से 1 किलो चांदी के कड़े ले गए. पुलिस के अनुसार मामला हत्या का हो सकता है. फिलहाल मर्ग कायम कर शव परीक्षण के लिए रखा गया है, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

About Author

You may have missed