CRIME NEWS: झगड़ा करने से रोका तो भाजपा कार्यकर्ता ने गोली मारकर कर दी युवक की हत्या
इंदौर। MADHYA PRADESH के INDORE शहर में शिप्रा पुल के पास दो लोगों में झगड़ा हो रहा था. इस दौरान वहां से एक युवक का गुजरना हुआ. उसने रास्ते में झगड़ा होते देख दोनों को टोक दिया. यह बात झगड़ा कर रहे लोगों को नागवार गुजरी, उसने युवक को गोली मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
औद्योगिक क्षेत्र थाने के प्रभारी अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम अतुल वर्मा था. वह शिप्रा पार इंदौर जिले के पीर कराड़िया का रहने वाला था. शुक्रवार रात अजय और लोकेश जो कि शुकलिया के रहने वाले हैं. ये दोनों रात में अतुल को बाइक से लेकर शिप्रा के पास कहीं खेत में पार्टी करने के लिए आए थे. फिर घर लौटते समय यह घटना हो गई. अतुल अपने माता-पिता का एक ही बेटा था. एक बड़ी बहन है. उसकी शादी हो गई. रात में अतुल का मोबाइल बंद आ रहा था और जिनके साथ गया था, उनके नंबर भी बंद आ रहे थे.
टीआई अनिल शर्मा ने बताया कि युवक अतुल वर्मा की मौत गोली लगने से हुई है. अतुल वर्मा और उसके साथी बाइक से जा रहे थे. शानू भदौरिया का किसी से विवाद हो रहा था और उसी समय अतुल ने गाली दे दी. उसी बात को लेकर शानू ने गोली चला दी, जिससे अतुल की मौत हो गई. शानू और दो अन्य पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शानू भाजपा से जुड़ा है और गोली चलाना, झगड़ना उसकी आदत है.

 
                                         
                                         
                                         
                                 
                                 
                                 
                                