आगर जिले में शर्मसार हुए रिश्ते: चचेरे भाई ने बहन की लूटी आबरू, दर्ज हुआ प्रकरण

आगर मालवा। कानड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदनगांव की रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को उसका चचेरा भाई घर से बहला फुसला कर भागकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बालिका 4-5 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी। इसके बाद बालिका के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कानड़ थाने में दर्ज करवाई थी, पुलिस ने बालिका की तलाश की तो उसके उज्जैन में होने की सूचना पुलिस को मिली। कानड़ पुलिस ने उज्जैन से बालिका को दस्तियाब किया और बालिका के बयान के आधार पर आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया।