कोरोना का ब्रेक फेल! आगर में आज फिर मिले 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 761 पर पहुँचा
आगर-मालवा। जिले में फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है, यहां कोरोना के आंकड़ों की अगर बात की जाएं तो यहां 4 दिनों में कुल 38 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ चुके है. आज गुरुवार को जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 761 पर पहुँच गया है, वही अब तक कुल 10 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है. हर रोज बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के कारण स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
यहां मिले संक्रमित
● 20 वर्षीय पुरुष (स्थान:- मदकोटा)
● 70 वर्षीय महिला (स्थान:- बडौद)
●35 वर्षीय महिला (स्थान:- आमलिया)
●21 वर्षीय पुरुष (आमलिया)
●65 वर्षीय पुरुष (स्थान:- गुडभेली)
●45 वर्षीय महिला.(स्थान:- माहुड़ीया)
●79 वर्षीय महिला (स्थान:- महावीर मार्ग, आगर)
●26 वर्षीय पुरूष (एकता नगर कॉलोनी, आगर)
धरातल पर सक्रिय दिखा रोको-टोको अभियान
जिले बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है. आज छावनी नाके व बडौद रोड़ चौराहा पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए उनसे शमन शुल्क वसूला गया ओर उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई. साथ ही नगरपालिका द्वारा पूरे शहर के बाजारों में दुकानों के सामने सोशल-डिस्टेंसिंग बॉक्स बनाएं गए..वही जिन घरों पर से कोरोना संक्रमित मरीज पाएं गए है, उस घर के बाहर कंटेंटमेंट एरिया बनाकर सील करने की कार्यवाही नगरपालिका व राजस्व के अमले ने की है.
परिवहन मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गोविंद सिंह राजपूत बुधवार से अस्वस्थ बताए जा रहे थे. उन्होंने गुरुवार को अपना पत्नी सहित कोविड-19 का टेस्ट कराया था. टेस्ट रिपोर्ट आने पर गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.