कोरोना ने किया परेशान!आइसोलेशन से चिढ़ी सास ने बहू को गले लगा कर किया कोरोना संक्रमित

हैदराबाद। कोरोना संक्रमण से लोगो के मन में कई प्रकार के नकारात्मक विचार आते है और फिर इन्ही से परेशान होकर वह गलत कदम उठा लेते है. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के सोमरीपेटा गांव में देखने को मिला. जहां एक सास ने अपनी ही बहू को कोरोना संक्रमित कर दिया.

दरअसल, पूरा मामला यह है कि महिला कोरोना संक्रमित होकर परेशान थी. उसे इस बात का बुरा लग रहा था कि वह किसी से भी मिल नहीं पा रही थी और उसे अकेले कमरे में बंद कर दिया गया था. परिवार के लोगों ने उससे मिलता-जुलना बंद कर दिया, क्योंकि दूसरे लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा था. लेकिन इस बात से वो महिला इतनी नाराज हुई कि उसने अपनी बहू को जबरदस्ती गले लगा लिया और उसे भी कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया.

जब लोगों को बहू के पॉजिटिव होने का पता चला तो उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. जब यह पूरी बात उसकी बहन को पता चली तो मजबूरन उसकी बहन उसे माता पिता के पास ले गई. बहू ने बताया कि उसकी सास इस बात से परेशान थी कि कोरोना पॉजिटिव होने पर पूरे परिवार ने उससे दूरी बना ली और उसे अलग कमरे में बंद कर दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया, “मेरी सास ने मुझे यह कहते हुए गले लगाया कि तुझे भी कोरोना संक्रमित होना चाहिए.” बहू ने कहा कि कोरोना संक्रमित उसकी सास को परिजनों से अलग रखा गया और उसे सबसे अलग दूसरी जगह पर भोजन दिया जा रहा था. पोते-पोतियों को भी उनके मिलने नहीं दिया जाता था. यही सब बातें उन्हें परेशान कर रही थीं. आइसोलेशन से परेशान सास अपनी बहू को भी संक्रमित करना चाहती थी . सास ने परिवार वालों से कहा कि क्या मेरे मरने के बाद तुम सब सुखी रहना चाहते हो? यह कह कर उसने अपनी बहू को जबरन गले लगा लिया और अपनी बहू को भी कोरोना संक्रमित कर दिया.

About Author

You may have missed