CORONA IN AGAR: आगर-मालवा में कोरोना ने दी दस्तक, शहर की एक युवती की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आगर-मालवा, विजय बागड़ी। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब आगर-मालवा जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को आगर जिला मुख्यालय के घाटी नीचे क्षेत्र से एक 23 वर्षीय युवती की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दरअसल, हाल ही में युवती नोएडा से लौटी है और उसने वही पर अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था जिसके बाद शुक्रवार को युवती के मोबाइल फोन पर उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्वास्थ विभाग का अमला युवती के निवास स्थान पर पहुंचा है और उसे होम क्वॉरेंटाइन कर उचित उपचार दिया जा रहा है।