आगर के टिल्लर डेम में 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख, परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
आगर के समीपस्थ टिल्लर डेम में आज 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि और 5000 रुपये की अंत्येष्टि सहायता राशि देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,आगर ज़िले के पचेटी डैम में डूबने से हुई पाँच नागरिकों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। मैंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा 5 हज़ार रुपये की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत फतेहपुर मेंडकी के ग्राम लाखा खेड़ी निवासी एक परिवार की महिलाएं और बच्चे समीपस्थ ग्राम पचेटी में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वापसी के दौरान नाव नुमा लकड़ी की डोंगी में बैठकर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान पानी में डोंगी पलट गई और उसमें सवार तीन बच्चों सहित दोनों महिलाएं पानी में डूब गईं हादसे से अनजान परिजनों द्वारा जब काफी समय तक महिलाओं के नहीं लौटने पर रिश्तेदारों से जानकारी ली गई, तब खोजबीन के दौरान 5 लोगों के शव बरामद किए गए.
बता दें नाव में रामकन्या पति जगदीश, सुनिता बाई पति रामप्रसाद, अभिषेक पिता जगदीश, जया पीता जगदीश व अलका पिता रामप्रसाद सवार थे.