तनोडिया के समीप बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत
आगर-मालवा। बुधवार सुबह करीब 11 बजे तनोडिया टावर के समीप उज्जैन की और से आगर आ रही भाटी बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक 55 वर्षीय महिला की जिला चिकित्सालय आगर में उपचार के दौरान मौत हो गई है..
प्राप्त जानकारी अनुसार, बाइक पर 3 लोग सवार थे जो कि राजगढ़ जिले के रहवासी है और यह लोग आपने किसी काम से उज्जैन गए थे लेकिन जब यह लोग वापसी में अपने घर जा रहे थे तभी तनोडिया के समीप इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उज्जैन की तरफ से आ रही भाटी बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर पीछे बैठी राधा बाई पति बाबूलाल (55 वर्षीय) निवासी राजगढ़ को गंभीर चौट आई थी, तीनों घायलों को पुलिस वाहन से जिला चिकित्सालय आगर लाया गया जहां उपचार के दौरान महिला राधाबाई का निधन हो गया. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा जाएगा, वही पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है..