‘शिव’ के ‘राज’ में किसानों से मांगी जा रही रिश्वत
किसान ने लगाया बैंक मैनेजर पर केसीसी के लिए रिश्वत मांगने का आरोप, कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर भी की है शिकायत..
ग्राम मल्लूपुरा तहसील बड़ौद निवासी किसान मनोहरदास द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर बन्द खाता चालू करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है..
आगर-मालवा
किसान मनोहरदास ने बताया कि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में उनका केसीसी का खाता था जिस पर लिए गए कर्ज की राशि कमलनाथ सरकार में माफ हो गई लेकिन अब वह बैंक से पुनः केसीसी से राशि निकालना चाहता है लेकिन अब बैंक मैनेजर द्वारा उनका खाता बन्द कर दिया है और खाता फिर से शुरू करने के लिए मैनेजर द्वारा 5000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही हैं.
शाखा प्रबंधक की शिकायत किसान मनोहरदास द्वारा आगर कलेक्टर ओर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 181 पर भी की गई है..
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की जाती है लेकिन किसानों से हर काम की रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों के कारण शिव के ‘राज’ में किसान परेशान दिखाई दे रहे है.
एक तरफ तो खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान पुत्र कहते है और दूसरी ओर उनके राज में किसानों को अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग कर प्रताड़ित किया जाता है..