कानड़ क्षेत्र के टिल्लर डेम में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, सभी शव पुलिस ने किये बरामद

कानड़ पुलिस बल मौके पर पहुंचा

●2 महिला व 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत

आगर-मालवा। बुधवार को आगर तहसील के कानड़ क्षेत्र स्थित पचेटी डेम में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की नाव डूबने से मौत हो गई. ग्राम पंचायत फतेहपुर मेंडकी के ग्राम लाखाखेड़ी निवासी एक परिवार की महिलाएं और बच्चे समीपस्थ ग्राम पचेटी में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे तभी वापसी के दौरान नाव जैसी लकड़ी की डोंगी में बैठकर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान पानी में डोंगी पलट गई और उसमें सवार 3 बच्चों सहित दोनों महिलाएं पानी में डूब गई. हादसे से अनजान परिजनों द्वारा जब काफी समय तक महिलाओं के घर नही लौटने पर रिश्तेदारों से जानकारी ली गई तभी पानी में से खोजबीन के दौरान सभी 5 शव बरामद किए गए.

आपको बता दें घटना में रामकन्या पति जगदिश, सूनिता बाई पति रामप्रसाद, अभिषेक पिता जगदिश, जया पीता जगदिश व अलका पिता रामप्रसाद की डूबने से मौत हो गई है.. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी ज्योति उमठ, कानड़ थाना प्रभारी हरीश जेजूरकर सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और परिवार के सभी 5 सदस्यों के शव पुलिस ने बरामद किये है…..

About Author

You may have missed