भाजपा ने जारी की अपने स्टार प्रचारक की सूची, सिर्फ मध्यप्रदेश के नेताओ को ही मिली जगह
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पढ़े यह खबर….
भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. हालांकि इस उपचुनाव में बीजेपी का कोई बड़ा चेहरा इस सूची में शामिल नहीं है. माना जा रहा था कि प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने की भी संभावना थी, हालांकि प्रदेश स्तर के नेता और प्रदेश से राज्यसभा सांसद इन उपचुनावों मे प्रचार करेंगे.
प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है- जिनमें मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमौरी, अशोक नगर, अम्बाह, पौहारी, भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी, जौरा,सुवासरा, मान्धाता, सांवेर, आगर, बदनावर, हाटपिपल्या, नेपानगर, सांची, मलहरा, अनूपपुर, ब्यावरा, सुरखी सीट का नाम शामिल है.