आगर जिला चिकित्सालय स्तिथ कोविड सेंटर के गार्ड पर भाजपा जिला महामंत्री ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप
आगर-मालवा। गुरुवार को आगर जिला चिकित्सालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ. यहां पत्रकारों के साथ डॉक्टरों द्वारा अभद्रता की गई तो वही दूसरी और भाजपा के जिला महामंत्री व जिला पंचायत अध्यक्षा कलाबाई गुहाटिया के पति पर्वतलाल गुहाटिया कोविड केअर सेंटर के अंदर जाने के लिए गेट पर तैनात गार्ड से भीड़ गए.
बातचीत में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में धक्का-मुक्की हो गई. गुहाटिया के अनुसार वे अपने दामाद को ऑक्सीजन लगाने की कहने और सिटी टेक्स्ट की रिपोर्ट दिखाने जा रहे थे लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उनहे विवाद करते हुए अंदर नही जाने दिया गया और थप्पड़ मार दिया. विवाद बढ़ता देख अस्पताल का निरिक्षण करने आएं विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा दोनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया.