आगर जिले में 126 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, आज मिले 61 नए संक्रमित मरीज, कलेक्टर ने 30 अप्रैल तक बढाया “कोरोना कर्फ्यू”

आगर-मालवा। जिले में आज 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 1824 पर पहुंच गया है.

●जिले में आज कुल 126 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की है.

● जिले में अब तक कुल 1304 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.

● फिलहाल जिले में 483 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है..

● आज आगर जिले में कोरोना के कारण 3 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद अब कुल मृतकों का आंकड़ा 37 पर पहुंच गया है.

●कोरोना कर्फ्यू के बाद जिले में कम हुई है कोरोना की रफ्तार..

30 अप्रैल तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

आगर-मालवा जिले में कोरोना कर्फ्यू अब 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जारी आदेश में बताया कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी. वही, सामूहिक कार्यक्रमों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. कोरोना कर्फ्यू सम्पूर्ण आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में अब दिनांक 30 अप्रैल की रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा.

About Author

You may have missed

error: Do not copy content thank you