BIG BREAKING : मध्यप्रदेश में 5 मई से शुरू होगा 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण
भोपाल। मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का अब 5 मई से वैक्सिनेशन शुरू होगा. इस श्रेणी में 18 से लेकर 44 साल तक की उम्र के लोग शामिल होंगे. इसके लिए प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ 19 लाख डोज की ज़रूरत होगी.
मध्य प्रदेश में 5 मई से 18+ के लोगों को भी एंटी कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. भारत सरकार ने पूरे देश में ये कार्यक्रम 1 मई से शुरू किया है. लेकिन मध्य प्रदेश सहित कुछ प्रदेशों में वैक्सीन की कमी के चलते ये टीकाकरण कार्यक्रम 1 मई से शुरू नहीं हो पाया था. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौरान ने इस संबंध में बैठक की. बैठक में वैक्सिनेशन की तारीख 5 मई तय कर दी गई है.
पूरे मध्यप्रदेश के लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की ज़रूरत
नये कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 18 से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों का वैक्सिनेशन कार्यक्रम 5 मई से शुरू किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में इस कैटेगरी के मरीज़ों के लिए वैक्सीन की 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी. वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी. इसमें वैक्सिनेशन कार्यक्रम और तैयारी की समीक्षा की गयी.
शिवराज सरकार ने भारत में वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियों कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटैक और सीरम इंस्टीट्यूट को ऑर्डर दे दिया है. वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम चलता रहेगा.
5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज लगाने का कार्यक्रम तय किया गया है. 8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज लगाने का लक्ष्य है. इसी तरह 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज लगाए जाएंगे.
पत्रकारों का इसी दौरान होगा वैक्सिनेशन
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को जिले के हिसाब से विशेष सत्र में वैक्सीन लगाया जाएगा. यह वैक्सीन निशुल्क रहेगा. अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को ये सुविधा दी जा रही है. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को वैक्सीन लगवाने की मांग की है.