संविधान विरोधी बयान देने वाले कांग्रेस विधायक बाबूलाल को भीम आर्मी के सुनील अस्तेय ने दिया जवाब, कहा- जो भी संविधान के विरुद्ध होगा उसके लिए हमारी तलवार तैयार है
भोपाल। श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल के संविधान विरोधी बयान को लेकर अब प्रदेश में काफी गहमागहमी का माहौल हो गया है. दरअसल, कांग्रेस विधायक ने अपने बयान में कहा था कि मैं कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा. उनके इस बयान पर अब पलटवार आना शुरू हो गए है.
भीम आर्मी मध्यप्रदेश के नेता सुनील अस्तेय ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट कर लिखा कि:- मप्र के श्योपुर के कांग्रेस विधायक संविधान को विधानसभा में फाड़कर फेंकने की बात कह रहा है, कांग्रेस झूठी संविधान बचाओ यात्रा निकालती है. संविधान के विरुद्ध जो भी होगा फाड़ने का प्रयास करेगा, तो उसके लिये हमारी तलवार तैयार है, बकरे जो हाल किया जाता है वही हाल होगा..