राजगढ़ SP की गजब कलाकारी! अस्पताल में एक साल से धूल खा रहे वेंटिलेटर को अपनी पढ़ाई के दम पर एसपी ने कर दिया चालू

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ के जिला अस्पताल में बुधवार को एसपी और कलेक्टर ने मिलकर धूल खा रहे वेंटिलेटर को चालू कर दिया. जिला अस्पताल में पिछले साल चार वेंटिलेटर खरीदे गए थे, लेकिन कंपनी का इंजीनियर उसे इंस्टॉल करने अब तक नहीं आया. बुधवार को राजगढ़ के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा को जब यह बात पता चली तो उन्होंने तकनीकी टीम के साथ मिलकर खुद ही इसके पार्ट-पुर्जे जोड़ दिए और एक वेंटिलेटर को तत्काल चालू कर दिया.

बुधवार सुबह कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान CMHO और सिविल सर्जन ने उन्हें बंद पड़े चार वेंटिलेटर के बारे में बताया. कलेक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर के साथ आया यूजर्स गाइड लाने को कहा और एसपी के साथ मिलकर इसे चालू करने की तैयारी में जुट गए.
घंटे की मेहनत के बाद पहला वेंटिलेटर चालू हो गया.


🙏🚩 चेत्र नवरात्रि🙏🙏
तांत्रिक हवन ,पुजन, अनुष्ठान ,
🚩🚩🚩🚩🚩
साधक _8770706408 तंत्र स्थली माँ बगलामुखी धाम नलखेड़ा मध्यप्रदेश
माँ आदिशक्ति

गुरु जी से व्हाट्सप्प पर बात करने के लिए क्लिक करे

एसपी प्रदीप शर्मा IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों अधिकारियों ने पहले यूजर्स गाइड को पढ़ कर यह समझा कि कौन से पार्ट को कहां जोड़ना है. उन्होंने जिला अस्पताल के इंजीनियर अजय कुशवाह और सिंचाई विभाग के इंजीनियर अंकित कुमार को भी इस काम में शामिल कर लिया.

कलेक्टर यूजर्स गाइड को पढ़ कर बताते रहे और दोनों इंजीनियर के साथ एसपी उसी के अनुसार पार्ट-पुर्जों को जोड़ते गए. इस दौरान कई बार गलतियां भी हुईं, लेकिन आखिरकार दो घंटे की मेहनत के बाद पहला वेंटिलेटर चालू हो गया.

About Author

You may have missed