आगर- सुसनेर मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप मोपेट से जा रहे युवक की गर्दन पर अज्ञात वाहन का पहिया चढ़ने से मौके पर हुई दर्दनाक मौत, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए

आगर-मालवा। आगर-सुसनेर रोड़ पर ढाबे पर काम करने वाले युवक कालू पिता रामचन्द्र यादव को सुसनेर मार्ग पर देर रात कोई अज्ञात वाहन रौंद कर चला गया. राहगीरों द्वारा इसकी सूचना 108 एम्बुलेन्स और डायल 100 को दी गई लेकिन काफी देर तक कोई मदद नही आने पर बड़ी संख्या में वहां जमा हो चुके युवकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हादसे में युवक की गर्दन से कोई वाहन का पहिया गुजर गया था, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मृतक युवक कालू यादव निवासी पालड़ा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, वही कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

About Author

You may have missed