लापरवाही की सारी हदें हुई पार! स्ट्रेचर पर कुत्ते ने नोंची मासूम की लाश, वीडियो वायरल होने के बाद सफाईकर्मी और वार्डबॉय निलंबित

संभल(उ.प्र)। संभल जिला अस्‍पताल में कुत्‍ते द्वारा एक शव खिंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक सफाई कर्मचारी और एक वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल में आपात सेवा में तैनात चिकित्‍सक और फार्मासिस्‍ट से स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया है.

जिला अस्पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर सुशील वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद सफाई कर्मचारी और वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया गया है और आपात सेवा में तैनात चिकित्सक और फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

SPONSORED

उन्‍होंने कहा कि इस मामले में एक जांच समिति गठित की गई है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

अभी तक सुनते थे ।
“मुर्दे को प्रभु देत है, कपड़ा लकड़ी आग”

लेकिन महाराज के जंगलराज में जिंदा आदमी भय, भूख और भ्रष्टाचार से नौचा जाता है दिवंगत होने के बाद कुत्ते ।

About Author

You may have missed