आगरा: भगवान श्री कृष्ण की “टूटी बांह” की मूर्ति लेकर रोते हुए अस्पताल पहुंचा पुजारी, आस्था देख डॉक्टर ने पट्टी बांधकर किया भगवान का इलाज
आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिला अस्पताल का स्टाफ उस समय हैरान रह गया जब एक पुजारी ने उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की एक मूर्ति की टूटी बांह पर पट्टी बांधने का अनुरोध किया. दरअसल , पुजारी से सुबह श्री कृष्ण का स्नान करवाते समय मूर्ति की बांह गलती से टूट गई थी. कुछ देर ना नुकुर करने के बाद आखिरकार अस्पताल स्टाफ ने “श्री कृष्ण” के नाम की पर्ची बनाई और मूर्ति की टूटी हुई बांह पर पट्टी बांधी.
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप यानी “लड्डू गोपाल” की मूर्ति के साथ रोते हुए इस पुजारी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुजारी सुबह 9 बजे अस्पताल पहुंचा और अस्पताल के स्टाफ से मूर्ति की बांह पर पट्टी करने की जिद करने लगा. पुजारी लेख सिंह ने बताया कि जिस समय वह सुबह मूर्ति को स्नान करवा रहे थे, तब ही मूर्ति की बांह गलती से टूट गई.
पुजारी लेख सिंह ने कहा, “जब मैं सुबह मूर्ति को स्नान करवा रहा था तो यह मेरे हाथ से फिसल कर गिर गई और बांह टूट गई. मुझे इस बात से बहुत धक्का लगा, क्योंकि मैं अपने भगवान से बहुत जुड़ा हुआ हूं. इसी वजह से मैं जिला अस्पताल में मूर्ति लेकर पहुंच गया.”मेरी गुहार को अस्पताल में किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया. मैं अंदर से टूटा हुआ था, इसलिए अपने भगवान के लिए रोने लगा.” लेखी सिंह ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से अर्जुन नगर के खेरिया मोड स्थित पथवारी मंदिर में पुजारी है.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें अस्पताल द्वारा सूचित किया गया था कि एक पुजारी टूटी हुई बांह वाली मूर्ति लेकर आया है और उसका इलाज कराने के लिए रो रहा है. उन्होंने कहा कि पुजारी की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने मूर्ति के लिए ‘श्रीकृष्ण’ के नाम पर पंजीकरण कराया और हमने पुजारी की संतुष्टि के लिए मूर्ति पर पट्टी भी बांधी.