आगर की बेटी संध्या का भोपाल में सीएम ने किया सम्मान: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में लिया था हिस्सा

आगर मालवा। आगर जिले के ग्राम काशीबर्डिया की संध्या पिता ब्रदीलाल यादव द्वारा दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सलामी दी गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री निवास में भव्य समारोह के दौरान नई दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले मध्यप्रदेश के एनएसएस विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें आगर तहसील के ग्राम काशीबर्डिया की बेटी संध्या यादव को भी मुख्यमंत्री ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।