कॉन्वेंट स्कूल के समीप सरिया लेकर जा रहे हाथ ठेले में घुसी बाइक , बाइक सवार 2 भाई घायल.
आगर-मालवा: भवन निर्माण के लिए सरिया डालने जा रहे हाथठेला में एक बाइक घुस गई, घटना में बाइक पर सवार 2 भाई धनसिंह और कालूसिंह के पैरों में सरिए से गंभीर चौट आई है।
वहीं हाथ ठेला चलाने वाला मजदूर राजेश भी घायल हो गया, तीनो को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से चिकित्सक नरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा धनसिंह और कालूसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया जबकि मजदूर राजेश का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
ग्राम मुनपुरा के निवासी दोनो भाई धनसिंह और कालूसिंह खेती का सामान लेने आगर आए थे, इसी दौरान छावनी स्तिथ पुष्पा कान्वेंट स्कूल के समीप उक्त घटना घटित हुई। आए दिन इस जगह पर हादसे होते रहते है। शहर में अधिकांश जगह यह नजारे दिखाई देते है जहाँ लापरवाही पूर्वक हाथ ठेलो व ट्रेक्टर-ट्राली पर सरिये व अन्य सामान लाद के ले जाया जाता है।