आगर: अजाक्स की जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया गया स्वागत

आगर-मालवा। आगर के स्थानीय गांधी उपवन में अजाक्स की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला एवं तहसील स्तरीय कार्यकारिणी के विषय पर विचार विमर्श कर अजाक्स की सदस्यता लेने जैसे अन्य विषयों पर चर्चा की गई. वही मानसिंह चौहान द्वारा अजाक्स की आजीवन सदस्यता भी ली गई. बैठक के बाद अजाक्स के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष “कैलाश सूर्यवंशी” का भी अजाक्स कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया.

इस दौरान मोहनलाल सूर्यवंशी, सिद्धनाथ सिंह, रामप्रसाद सूर्यवंशी, एम.एल जांगड़े, कैलाशचंद्र कटारिया राधेश्याम जादमे, किशनलाल चौहान, रामनाथ नांगले, जगदीश चंद्र जांगड़े, दिनेश कुमार कलवाड़िया, दयाराम चौहान, मेहरबान मालवीय, अमरसिंह सूर्यवंशी मौजूद रहे.

About Author

You may have missed