शादी कर नई नवेली दुल्हन के साथ घर आया बेटा, बहू का चेहरा देखते ही बेहोश हो गई मां, जानिए पूरा माजरा…

सासाराम। ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का बंधन…जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’ ये प्रसिद्ध बॉलीवुड सांग तो आपने सुना ही होगा. असल जिंदगी में होता भी ऐसा ही है, जब इंसान किसी के प्यार में पड़ता है तो वह सारी हदें पार कर जाता है. इसी तरह का एक मामला बिहार के सासारम से सामने आया है, जहां बहू को देखते ही सास बेहोश हो गई. इतना ही नहीं होश में आने के बाद उसने अपने बेटे और बहू को घर से निकाल दिया.

दरअसल, सासाराम निवासी गोलू एक डांस पार्टी में काम करता था, इसी डांस पार्टी में नंदिनी नाम की एक​ किन्नर भी काम करती थी. काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकी आ गई, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली. वहीं, शादी के बाद जब गोलू घर पहुंचा तो उसकी मां स्वागत के लिए दरवाजे पर पहुंची.

स्वागत के लिए दरवाजे पर खड़ी गोलू की मां दुल्हन का चेहरा देखते ही बेहोश हो गई. वहीं, जब गोलू की मां को होश आया तो उन्होंने दोनों को घर से यह कहकर निकाल दिया कि उसे शादी मंजूर नहीं है.

About Author

You may have missed