आगर की देसाई कॉलोनी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, गंभीर हालत में उज्जैन रेफर
आगर-मालवा। शहर की देसाई कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले राजेश नामक व्यक्ति ने बुधवार सुबह घर के कमरे में पंखे से साड़ी बांधकर फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. समय रहते उसे ऐसा करते हुए उसकी पत्नी और बच्चों ने देख लिया जिसके बाद वह लोग उसे टेक्सी की सहायता से जिला अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उज्जैन रेफर कर दिया.
सूचना पर कोतवाली थाने से एएसआई राजेन्द्र मीणा और प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है. राजेश को 2 बेटियां और एक बेटा है.