अज्ञात कारणों के चलते आगर के समीपस्थ ग्राम देवली के 50 वर्षीय शख्स ने अपने घर में लगाई फाँसी

आगर-मालवा। आगर के समीपस्थ ग्राम देवली पिपलोन के 50 वर्षीय शख्स ने अज्ञात कारणों के चलते आपने ही घर में फाँसी लगा ली. जब ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.. प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक के 4 बेटे है जो अपने काम से बाहर गए हुए थे और उसकी पत्नी भी घर पर नही थी तभी घर पर खुद को अकेला पाकर उसने अपने आप को फंदे पर लटका लिया.. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

About Author

You may have missed