आगर-उज्जैन रोड़ निवासी 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण से खाया जहर, जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत
आगर-मालवा। जिला हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन रोड़ आगर के रहने वाले 28 वर्षीय युवक अनिल पिता किशनलाल नागदिया ने अज्ञात कारणों के चलते किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. अनिल की तबियत बिगड़ने पर सोमवार रात परिजन उसे आगर जिला अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया था लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. मंगलवार को जिला अस्पताल आगर से पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सोंपा गया.