आगर-उज्जैन मार्ग पर पालखेड़ी के समीप अनियंत्रित होकर पलटी कार, 6 युवक हुए गंभीर घायल, एक को किया गया उज्जैन रेफर
आगर-मालवा। अनियंत्रित होकर एक कार पलटी खा जाने से उसमें सवार आगर नगर के छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल आगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को गंभीर अवस्था में उज्जैन रेफर किया गया है। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना शनिवार दोपहर को उज्जैन मार्ग पर पाल खेड़ी के निकट हुई, जब आगर से कार में सवार होकर मोहित भटनागर 26 साल, अभिजीत गवली 26 साल, राजकुमार 27 साल, कुलदीप 26 साल, तनिष्क 26 साल एवं अमन 27 साल निवासीगण आगर तनोडिया कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी घटना स्थल पर कार अनियंत्रित हो गई और पलटी खा कर खाई में गिर गई।
जिसके कारण उसमें सवार सभी युवकों को गंभीर चौट आने पर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल आगर उपचार के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहित भटनागर को गंभीर चोट आने पर उज्जैन रेफर किया गया। अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई आरएल पवार ने बताया की मामले में अस्पताल की तहरीर पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।