8वीं राज्य स्तरीय जु जित्सु प्रतियोगिता में आगर जिले की टीम ने 20 स्वर्ण, 21 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान
आगर-मालवा। 8वीं राज्य स्तरीय जु जित्सु प्रतियोगिता हाटपिपलिया में आयोजित हुई, जिसमे आगर जिले की टीम ने अलग-अलग वर्ग में 20 स्वर्ण, 21 रजत, 10 कांस्य पदक कुल 51 पदक प्राप्त कर पूरी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
प्रतियोगिता के समापन के बाद सोमवार को आगर पहुंचे टीम के सदस्यों का नागरिकों के द्वारा बस स्टैंड पर ढोल धमाकों के साथ पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जीत खुशी में खिलाड़ी नाचते-झूमते जश्न मनाते देखे गए। इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ विजेंद्र खरसोदिया अध्यक्ष मध्यप्रदेश जु जित्सु संघ, शरद मंडलोई उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जु जित्सु संघ, जिला कोच आयुष दुबे, ब्लॉक कोच विशाल सूर्यवंशी, अंशुल भावसार, दुर्गेश, शुभम, गोपाल, करण, नैना सभी प्रशिक्षक और खिलाड़ियों का स्वागत बीजेपी जिला महामंत्री ओम मालवीय, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, अंकित तोमर, विजय, सावन ठाकुर, नितेश खमोरा स्वागत किया।