ग्राम पुराफार्म मार्ग पर आगर निवासी जितेंद्र ठाकुर का मृत शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुँची पुलिस
आगर-मालवा। मंगलवार को अल्प सुबह आगर के पुराफार्म मार्ग पर भेरू महाराज मंदिर के सामने खाई में आगर निवासी जितेंद्र पिता विक्रमसिंह ठाकुर का मृत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
लाश मिलने की सूचना पर आगर कोतवाली थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बता दें कि व्यक्ति 13 तारीख से लापता था, जिसकी सोमवार को आगर कोतवाली थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।