गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने सचिव राजेश तिवारी को पकड़ा
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने गुरुवार को आगर शहर में कार्यवाही करते हुए एक पंचायत सचिव को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आवेदक दशरथ सिंह चौहान निवासी ग्राम सिरपोई, तहसील बडौद जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सिरपोई में सचिव पद पर पदस्थ राजेश तिवारी उससे कपिलधारा कूप योजना के अंतर्गत कूप की राशि स्वीकृत कराने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। गोपनीय रूप से लोकायुक्त पुलिस को रिश्वत की मांग प्रमाणित होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आगर के गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने मथुरा टी स्टॉल पर राजेश तिवारी को दशरथ सिंह चौहान से दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस पंचायत सचिव को आगर कोतवाली थाने लेकर पहुंची जहां आगामी कार्यवाही जारी है।