नाव ने लिया कुछ ऐसा रूप: इतने लोगों की हो गई मौत
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया जिसमे 11लोगो की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि वर्धा नदी में नाव पलट गई और एक ही परिवार के 11लोगो की मौत हो गई.जिसमें 4 बच्चे समेत अन्य लोग थे,जिसमें से 3 लोगों का शव बरामद पाया गया है.जबकि 8 लोगों की अभी भी लापता होने की खबर है।पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
आई एन ए की जानकारी के अनुसार,यह बड़ा नाव हादसा सुबह तकरीबन 10 बजे के आस-पास वर्धा नदी में हुआ है. जब एक ही परिवार के लोग दशक्रिया अनुष्ठान के लिए गाडेगांव में आए थे. सूत्रों के मुताबिक नाव में संतुलन बिगड़ने के बाद नाव पलट गई. हालांकि अभी तक किसी भी शव की पुष्टि नहीं की गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक देवेंद्र वहां पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.वही रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, वर्धा जिले में पिछले आठ दिनों से भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका हादसे का शिकार हो गई.इस नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव नदी के बीचोबीच डूब गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन राहत कार्य शुरू किया और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं और आठ अन्य की तलाश की जा रही है.
बता दें कि पिछले हफ्ते असम में भी 80 लोगों के डूबने की वारदात सामने आई थी. जहां जोरहाट में दोनों नाव आपस में टकरा गई थी, वहीं एक नाव के पलटने से उस पर सवार 80 लोग मौत के घाट में उतरे, जिसके बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था. वहीं कुछ लोग खुद तैर कर किनारे तक पहुंच गए थे. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं कुछ लोग लापता थे. हास्य का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते और खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे थे.