सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को लेकर की गई टिप्पणी पर आगर SP ने दी प्रतिक्रिया, आगे से पुनरावृत्ति ना होने की कही बात
आगर-मालवा। सोमवार को निकाली गई बाबा बैजनाथ महादेव की सवारी को लेकर पत्रकारों द्वारा प्रकाशित समाचार व न्यूज़ चैनल की खबरों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से नाराज़ जिले के पत्रकार एसपी राकेश कुमार सगर से मिलने पहुँचे.
एसपी राकेश कुमार सगर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति ना हो इसके लिए निर्देश दिए जाएंगे, जिसके बाद मामले का पटाक्षेप किया गया. एएसपी नवल सिंह सिसोदिया व SDOP ज्योति उमठ ने खबरों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि निजी स्वार्थ के चलते भ्रामक जानकारी न फैलाए, इस टिप्पणी को लेकर आमजन एवं पत्रकारों में खासा आक्रोश था.