पहले वैक्सीन लगवाने की बात को लेकर कुछ युवकों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

पहले वैक्सीन लगवाने की बात को लेकर कुछ युवकों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

आगर-मालवा। जिले के चाँदनगांव में पहले वैक्सीन लगवाने की बात को लेकर कुछ युवक़ों में जमकर मारपीट हो गई. युवक़ों के बीच जमकर लात-घुसे चले.

https://twitter.com/HindiTelegram/status/1420302179328413697?s=19

चाँदनगांव में सोमवार को लगाए गए वेक्सिनेशन केम्प के दौरान यह मारपीट का घटनाक्रम होना बताया जा रहा है. यहां एक युवक लाइन से हटकर वेक्सिनेशन केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहा था जिसका विरोध अन्य युवक़ों ने किया. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते मारपीट के घटनाक्रम में तब्दील हो गया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत किया लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है..

About Author

You may have missed