कर्फ्यू के साइड इफ़ेक्ट! कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी आगे बढ़ाई तो नाराज दूल्हे ने ससुर का फोड़ दिया सिर
इंदौर। MADHYA PRADESH के INDORE शहर के अहीरखेड़ी में शादी की बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया जिसमें होने वाले जमाई ने ससुर को पीट दिया. वाइदा सोलंकी के अनुसार, बेटी के मंगेतर जलमा पंवार ने दुल्हन के पिता के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
महिला का आरोप यह है कि जलमा उनकी बेटी दिव्या से शादी करने के लिए काफी दबाव बना रहा था. द्वारकापुरी थाना पुलिस के अनुसार, वाइदा पति चैली सोलंकी की शिकायत पर आरोपित कलाकंद निवासी अहीरखेड़ी, राजा निवासी अहीरखेड़ी और जलमा निवासी उज्जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला के अनुसार, करीब एक साल पूर्व जलमा से बेटी दिव्या की सगाई कर दी थी.
शुक्रवार को तीनों लोग उनके घर आए और कहा शादी कब करना है. वाइदा ने कहा-अभी कर्फ्यू लगा और कोरोना संक्रमण भी काफी बढ़ रहा है इसलिए अभी बेटी की शादी नहीं कर सकती. आरोपित उससे विवाद करने लगे और डंडे से हमला कर दिया है जिसमें दुल्हन के पिता घायल हुए है.