विधवा हो गई नई नवेली दुलहन: शादी के पांच दिन बाद दूल्हे की कोरोना से हुई मौत
केंद्रपाड़ा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक 26 वर्ष के उस व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई जिसकी शादी हाल ही में पांच दिन पहले हुई थी. इसके बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारी विवाह समारोह में आए लोगों की जांच करवा रहे हैं क्योंकि इससे कई लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
राजकनिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव दुर्गादेवीपाड़ा के रहने वाले संजय कुमार नायक की शादी 10 मई को हुई थी.
संजय बेंगलुरु में जॉब करते थे और वह अपनी शादी के लिए बेंगलुरु से आए थे और उनमें बुखार व अन्य कोविड जैसे लक्षण आए और 13 मई को जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए..
रजकनिका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधिकारी बिबेक राउत ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में, वह घर में होम आइसोलेशन में था लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उसे भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने 15 मई को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.
रविवार को एक मेडिकल टीम दुर्गादेवीपाड़ा गांव पहुंची और दुल्हन सहित परिवार के अन्य सदस्यों के कोविड जांच हेतु सैंपल लिये.
शादी में कितने लोग शामिल हुए थे और उनके संपर्क में जो कोई भी व्यक्ति आया है उसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.