टाइफाईड के मरीजों की अनिवार्य रूप से करवाएं कोरोना की जांच
संदिग्ध मरीजों का इलाज करने में कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से करे पालन
निजी अस्पताल संचालकों को दिए निर्देश
आगर-मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीएम राजेंद्र रघुवंशी के निर्देशानुसार पटवारी त्रिलोक पाटीदार एवं गिरदावर द्वारा आज सोमवार को आगर-मालवा में संचालित सभी निजी अस्पतालों का निरिक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल संचालको को संदिग्ध मरीजों का इलाज करने में कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन किये जाने हेतु निर्देश दिए.
साथ ही निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में आने वाले टाइफाइड के मरीजों का सामान्य मरीजों की तरह इलाज करने के साथ ही कोरोना के लक्षणो को भी ध्यान में रखते हुए कोरोना जांच भी करवाये और उसके अनुसार ही मरीज का उपचार करें.
ऐसे मरीज गंभीर अवस्था में होकर बाद में जांच करवाते हैं और जिला अस्पताल में पहुचने तक मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है, उन्होंने संचालकों को हिदायत दी की टाइफाईड के मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य रूप से करवाएं एवं शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंन का पालन अनिवार्य रूप से करे.