शादी समारोह में शामिल होने आएं GF-BF के शव पेड़ पर लटके मिले
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव एक ही फंदे से लटका मिला है. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस प्रकरण में मूंदी थाना प्रभारी के मुताबिक सुबह सूचना मिली की बीड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जामनिया टांडा के खेत में युवक और युवती के शव आम के पेड़ से लटके है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर अस्पताल में पोस्टमाॅर्टम कराया.
पुलिस के मुताबिक, सुनील और रीना दोनों गांव भमोरी में रिश्तेदार के यहां बाइक से शादी में गए थे, शुक्रवार सुबह खेत पड़ोसी ने आत्महत्या की सूचना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. बता दें कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वही पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह ने घटना की जांच महिला उपनिरीक्षक को सौंपी है.