आगर में आज 36 लोग जीते कोरोना की जंग, तो इधर 45 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आगर-मालवा। जिले में आज 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 1763 पर पहुंच गया है.
●जिले में आज कुल 36 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की है.
● जिले में अब तक कुल 1178 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
● फिलहाल जिले में 551 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है..
● आज आगर जिले में कोरोना के कारण 2 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद अब कुल मृतकों का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है.
●आज आगर शहर के कुल 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बाकि अन्य लोग जिले के अन्य कस्बों के है.
●कोरोना कर्फ्यू के बाद जिले में कम हुई है कोरोना की रफ्तार..