आगर में आज 36 लोग जीते कोरोना की जंग, तो इधर 45 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आगर-मालवा। जिले में आज 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 1763 पर पहुंच गया है.

●जिले में आज कुल 36 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की है.

● जिले में अब तक कुल 1178 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.

● फिलहाल जिले में 551 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है..

● आज आगर जिले में कोरोना के कारण 2 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद अब कुल मृतकों का आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है.

●आज आगर शहर के कुल 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बाकि अन्य लोग जिले के अन्य कस्बों के है.

कोरोना कर्फ्यू के बाद जिले में कम हुई है कोरोना की रफ्तार..

About Author

You may have missed