कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल! आगर जिले में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक साथ मिले 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज
आगर-मालवा। जिले में अधिकारियों व आम-जनता की लापरवाही का नतीजा अब सबके सामने आने लगा है. हर रोज जहां 20 से कम मरीज सामने आ रहे थे, वही अब कोरोना ने जिले में एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, आज शुक्रवार को जिले के कुल 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
आगर के है करीब 28 मरीज
आज जिन 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, उनमें करीब 28 लोग आगर शहर के है, वही बाकि अन्य लोग आसपास की तहसील व ग्रामीण इलाकों से है. आगर के हर क्षेत्र से अब कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, वही सबसे ज्यादा छावनी व मास्टर कॉलोनी क्षेत्र से सामने आ रहे है. जिला चिकित्सालय में पदस्थ कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई हैं.
48 नए मरीज मिलने के बाद 911 पर पहुँचा संक्रमितों का आंकड़ा
जिले में आज 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 911 पर पहुंच गया है. अब तक जिले में 11 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है वहीं 733 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.