स्कूटी सीखने के दौरान हुआ हादसा, युवती की हुई मौत
नीमच। मनासा-कंजाड़ा मार्ग पर एक स्कूटी सवार युवती पेट्रोल पंप के पास लगे साइन बोर्ड से टकरा गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं ममाले की जांच जारी है.
●सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत
मृतका का नाम पूजा बताया जा रहा है, जो 26 साल की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा स्कूटी चलाना सीख रही थी. तभी उसकी बैलेंस बिगड़ गया. और युवती पेट्रोल पंप से पास लगे साइन बोर्ड से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी. कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कंजाड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.